आगरा के किले का इतिहास और उससे जुड़ी जानकारी-Agra Fort History in Hindi 

आज हम आप को आगरा के किले के इतिहास के बारे में बताने जा रहे है जो की बहुत ही फेमस है इस किले को आगरा किले के अलावा लाल किला, किला रुज और किला-ए-अकबरी के नाम से भी जाना जाता है.  

यह किला आगरा शहर का एक एतिहासिक किला है इस किले की भव्य सुन्दरता को देखते हुआ इसे यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों में शामिल किया जाता है आगरा का किला यमुना नदी के दाहिने किनारे पर स्थित है.

आगरा किला आगरा के ताजमहल से उतर पश्चिम में केवल 2.5 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है.

Agra Red Fort

अकबर ने अपनी केंद्रीय स्थिति को महसूस करते हुआ इसे अपनी राजधानी बनाली और 1558 में आगरा आये जब यह आगरा का किला ईंटो का बना हुआ था और इसे ‘बादलगढ़’ के नाम से जाना जाता था .

यह किला पहले खंडर हालत में था फिर अकबर ने इस किले का निर्माण लाल बलुआ पथरो से करवाया इस लिए आगरा के किले को ‘Red Fort Agra’ के नाम से भी जाना जाता है इस किले का निर्माण पुरे 8 साल में 1,444,000 कारीगरों ने किया यह निर्माण 1573 में पूरा हुआ.

आईये जाने सबसे सुंदर गोलकोंडा किले के बारे में

इस आगरा किले में कई महल, गढ़, मंदिर, मस्जिद आदि का समावेश है जिनकी जानकारी आपको नीचे पढ़ने को मिलेगी.

Agra Fort
Contents hide

आगरा किले का इतिहास (Agra Fort History) :-

सबसे पहले सिकरवार के राजाओं द्वारा ईटों का भव्य किला बनाया गया इसके बाद 1080 ईस्वी में गजनबी की सेना ने भारत को जीतने के उद्देश्य से इस किले पर अपना आधिपत्य स्थापित किया.

वही कुछ इतिहासकारों का कहना है कि यह किला राजपूत वंश  के शासकों के पास था .

इसके बाद दिल्ली सल्तनत पर शासन करने वाले पहले सिकंदर लोदी ने 1487 में राजधानी बना ली और हिंदुस्तान पर शासन करने लगे सबसे पहले सुल्तान सिकंदर ने ही इस किले की मरम्मत सन 1504 में करवाई थी ऐसा कहा जाता है सुल्तान सिकंदर लोदी की मौत 1517 में इसी किले में हुई.

इसके बाद उनके बेटे इब्राहिम लोदी ने यहां का शासन संभाला और लगभग 9 सालों तक चलने वाला पानीपत के प्रथम युद्ध में हारने से पहले तो उन्होंने शासन किया.

और पानीपत के प्रथम युद्ध के बाद आगरा के किले पर मुगलों ने अपना आधिपत्य जमा लिया.

इब्राहिम लोदी की मृत्यु के बाद बाबर ने इस किले पर शासन किया और साथ ही लोदी वंश के विशाल खजाना भी जप्त कर लिया जिसमें एक प्रसिद्ध कोहिनूर हीरा भी था फिर मुगल बाबर की मृत्यु के बाद उनके बेटे हुमायूं ने 1530 ईस्वी में हुमांयू का राज्याभिषेक किया.

उन्होंने कुछ सालों तक लगभग 1540 ईसवी में उनका मुकाबला शेरशाह सूरी से हुआ इसमें हुमायूं की हार हुई इनकी हार के बाद शेरशाह ने इस किले पर अपना आधिपत्य स्थापित किया और उन्होंने 15 सालों तक शासन किया.

फिर से 1555 ईस्वी में मुगल हुमायूं और शेरशाह सूरी के बीच युद्ध हुआ जिसमें शेरशाह की हार हुई और हुमायूं आगरा के किले पर फिर से शासन करने लगे.

हुमायू की मृत्यु के बाद उनके बेटे अखबार को इसके किले का उत्तराधिकारी बना दिया जिसके बाद अकबर मुगलों की स्थिति को मजबूत करने के लिए राजनीतिक दोर पर निकल पड़े

और 1558 में आगरा पहुंचे और शहर के ऐतिहासिक महत्व को समझते हुए अकबर ने आगरा को अपनी राजधानी बना ली और और आगरा के इस किले को लाल बलुआ पत्थर से पुन निर्माण करवाया.

Agra Red Fort

इसके बाद मुगल सम्राट अकबर के पोते शाहजहां को इस किले का उत्तराधिकारी बनाया और शाहजहां ने अपने शासनकाल में इस किले को सफेद संगमरमर के पत्थरों से बनवाया.

शाहजहां राजा के आखिरी दिनों में उनके पुत्र औरंगजेब ने सत्ता के लालच में आकर शाहजहां को शाहबुर्ज (मुसम्मन बुर्ज) में कैद कर दिया जहां से अपने प्रिय बेगम मुमताज की कबर और उसकी याद में बनाए गए प्रसिद्ध ताजमहल का दीदार किया करते थे कुछ समय पश्चात आगरा के किले में ही सन 1666 में शाहजहां की मृत्यु हो गई.

आगरा का किला किसने और कब बनवाया :-

आगरा के किले का निर्माण अकबर ने 1565 से 1573 ईसवी के बीच करवाया था हालांकि किले के मुख्य प्रवेश द्वार पर यह लिखा है की किले का निर्माण 1000 ईसवी से भी पहले हुआ था और अकबर ने सिर्फ किले का नवीनीकरण करवाया था.

अकबर ने इस किले का नवनीकरण लाल बलुआ पत्थर से करवाया यह किला यमुना नदी के पश्चिमी तट पर स्थित है.

कुछ समय पश्चात बादशाह अकबर के पोते शाहजहां ने इस किले के अंदर सुंदर सफेद संगमरमर से कई मस्जिद महल का निर्माण करवाया जो की दिखने में बहुत ही सुंदर है और उसके अंदर निकासी भी बहुत सुंदर है.

Agra Red Fort

आगरा किले की वास्तुकला (Architecture of Aagra Fort) :-

वास्तुकला की दृष्टि से देखा जाए तो आगरे का किला बहुत ही सुंदर है उसकी बनावट इतनी भव्य है कि उसे देखने के लिए बहुत से पर्यटक काफी दूर से आते हैं यह किला लगभग 3 किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ है और यमुना नदी के पश्चिमी तट पर स्थित है यह आगरा का किला लगभग 70 फीट की लंबी दीवारों से चारों ओर से घिरा हुआ है.

यह किला लाल बलुआ पत्थरों से बना हुआ है और इसके अंदर कई महल है जो सफेद संगमरमर से बना हुआ है और उसके ऊपर निकासी बहुत ही महीन और अद्भुत है.

किले के चारों तरफ चार मुख्य द्वार बने हुए हैं जिन्हें अलग-अलग नामों से जाना जाता है खिजड़ी गेट, ग्वालियर गेट, अकबरी गेट और दिल्ली गेट यह किले के फेमस द्वार है.

Agra Red Fort

खिजड़ी नमक द्वार जो कि सीधे यमुना नदी के तट की ओर खुलता है  ग्वालियर गेट, अकबरी गेट और दिल्ली गेट किले का ही एक हिस्सा है दिल्ली गेट सबसे खूबसूरत गेट और प्रमुख गेट माना जाता है इस गेट को हाथीपोल के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि गेट के ऊपर सुंदर हाथियों की और रक्षकों की निकासी बनी हुई है .

इतिहासकार अबुल फजल का कहना है कि पुराने समय में इस किले में 5000 से भी अधिक इमारतें बनी हुई थी अधिकांश इमारतें ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन काल के दौरान अंग्रेजों के द्वारा नष्ट कर दी गई लेकिन इसके अलावा जिले में अभी भी 2 दर्जन से अधिक इमारतें बनी हुई है जो कि बहुत ही सुंदर और देखने लायक है.

Agra Fort

किले के अंदर कई महल मंदिर और मस्जिद बने हुए हैं जिनमें से एक मुसम्मन बुर्ज जो कि खा़स महल के बाहर स्थित है यह एक सुंदर टावर के रूप में बना हुआ है और इसकी एक खिड़की से ताजमहल साफ दिखाई देता है.

ऐसा कहा जाता है कि शाहजहां अपने अंतिम दिनों में मुसम्मन बुर्ज में ही अधिक समय बिताया करते थे और अपनी प्रिय मुमताज की कब्र और उनकी याद में बनाए गए इस शानदार ताजमहल को निहारा करते थे.

आईये जाने भूतो के भानगढ़ की रहस्य मयी कहानी

आगरा किले की कुछ महत्वपूर्ण बाते (Some Important Points of Agra Fort) :-

 आगरा फोर्ट जा रहे हे तो अपना पहचान पात्र जरुर साथ में ले ले.

पर्यटकों को किले के अंदर शोर मचाना मना है.

स्मारक की सतहों को छूना और खरोचना मना है क्योकि ये हमारी विरासत स्थल है इने अधिक देखभाल की आवश्यकता होती है.

किले के अंदर खाद्य पदार्थ, चाकू, तार, शराब, तंबाकू, हेड फोन, मोबाइल चार्जर, केमरे के अलावा इलेक्ट्रॉनिक सामान अंदर ले जाना मना है.

अगर आप फोन किले के अंदर ले जा रहे है तो वह फोन बंद रहना चाहिए.

आईये जाने सबसे सुंदर गोलकोंडा किले के बारे में

आगरा किले के अंदर प्रसिद्ध इमारतें :-

आगरा के किले में आप को कई महल, मस्जिद और मंदिर देखने को मिलेंगे जेसे शाही बुर्ज, रंग महल, नौबत खाना, नगीना मस्जिद, मुसम्मन बुर्ज, शीश महल, मछली भवन, खास महल, स्वर्ण मंडप, जहांगीर महल इत्यादि आगरा के सुन्दर भाग है जो की देखने लायक है.

जहांगीर महल:-

 आगरा के किले के अंदर अमर द्वार से प्रवेश करते ही आप को यह महल दिखाई देगा इस महल का नाम अकबर के बेटे जहाँगीर के नाम पर रखा है इस महल को एक महिला क्वार्टर के रूप में बनवाया था.

शीश महल:-

यह आगरा के किले के सुन्दर महलो में से एक है इस महल को कांच के छोटे-छोटे टुकडो से सजाया गया है इसलिए इस महल को शीश महल कहा जाता है.

Agra Fort Shish Mahal

खास महल:-

यह भी आगरा के किले के सुन्दर महलो में से एक माना जाता है यह महल सफेद संगमरमर का बना हुआ है जिस पर सुंदर पेंटिंग बनी हुई है ऐसा कहा जाता है की यहां सम्राट आराम किया करते थे.

मुसम्मन बुर्ज:-

यह एक अष्टकोणीय टावर के रूप में बना हुआ है इसका निर्माण शाहजहां के द्वारा करवाया गया था इसमें एक बालकनी है जिससे ताजमहल को आराम से देखा जा सकता है.

Agra Fort

दीवान-ए-आम:-

आगरा के किले के अन्दर एक बड़ा होल बना हुआ था इस होल में एक मयूर का सुन्दर सिंहासन बना हुआ था इस होल में आम लोगो की सुनवाई होती थी.

दीवान- ए-ख़ास:-

इसे किले में सुंदर सफ़ेद संगमरमर से एक खुले होल के रूप में बनाया गया है इस होल का प्रयोग उच्च पदाधिकारियों की मंत्रणा के लिये किया जाता था.

अंगूरी बाग़:-

इसे एक उद्यान के रूप में बनाया गया है जो की  85 मीटर की दूरी तक फैला हुआ है.

मोती मस्जिद:-

यह मस्जिद किले के सुन्दर मस्जिदों में से एक है इस मस्जिद की इमारत अब पर्यटकों के लिए बंद कर दी गयी है.

मीना मस्जिद:-

इस मस्जिद का निर्माण शाहजहाँ के द्वारा करवाया गया था जो की शाहजहाँ का निजी मंदिर था यह मोती मस्जिद के पास ही बना हुआ है.  

Agra Fort

आगरा के लाल किले में घूमने का सही समय,खुलने का समय और प्रवेश शुल्क :-

घूमने का सही समय :-

अगर आप आगरा का लाल किला देखना चाहते है तो आप को बता दे की वेसे तो आप कभी भी जा सकते है अक्टूम्बर से मार्च के महीनो के बीच में जाये क्योकि इस समय वहा का मौसम ठंडा रहता है और सुखदमयी होता है.

खुलने का सही समय :-

आगरा का किला सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम को 6:00 बजे तक खुला रहता है। आप आराम से घूम सकते है.

प्रवेश शुल्क :-

        भारतीयों के लिए    50 ₹
       विदेशियों के लिए   650 ₹

क्या आगरा का किला शुक्रवार को बंद रहता है – Is Agra Fort Closed On Friday :-

जी हाँ बिल्कुल शुक्रवार को बंद रहता है इस दिन के अलावा आप कभी भी जा सकते है आप को आगरा का किला खुला ही मिलेगा.

Agra Fort

आगरा के लाल किले के मोबाईल नंबर (Agra Red Fort Phone Number) :-

+91-5622227261

आगरा के किले तक केसे पहुंचे (How to reach Agra Fort) :-

ट्रेन से आगरा के किले तक केसे पहुंचे :-

अगर आप ट्रेन से जाने की सोच रहे हैं तो आप को बता दे की आगरा किले के सबसे नजदीक आगरा रेलवे स्टेशन है जो केवल आगरा फोर्ट से 5 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है रेलवे स्टेशन से आप बस या टेक्सी ले सकते है और आसानी से किले तक पहुच सकते है.

हवाई अड्डा से आगरा के किले तक केसे पहुंचे :-

अगर आप हवाई जहाज से जाना चाहते हैं तो आप पंडित दीनदयाल उपाध्याय एयरपोर्ट, जो की शहर के सबसे नजदीक है इस के द्वारा आप आसानी से पहुच सकते है और एयरपोर्ट से आप बस या टेक्सी से आगरा के किले तक आसानी से पहुच सकते है.

सड़क मार्ग से आगरा के किले तक केसे पहुंचे :-

अगर आप सड़क मार्ग के रास्ते से जाना चाहते हैं तो आप खुद के साधन से भी जा सकते हैं यह आगरा का किला सड़क मार्ग के द्वारा सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है और सभी शहरों में चलने वाली सार्वजनिक बसे भी आपको आगरा के लाल किले तक पहुंचा सकती हैं.

आगरा के किले तक पहुंचने का मेप :-

सवाल जवाब (Question Answer) :-

आगरा का लाल किला कहां स्थित है?

उत्तर प्रदेश में, आगरा में.

आगरा के किले का निर्माण किसने ने किया?

सबसे पहले सिकरवार के राजाओं द्वारा ईटों का भव्य किला बनाया गया| इसके बाद पुनर्निर्माण बादशाह अकबर ने लाल बलुआ पत्थर से और उसके बाद शाहजहां ने सफेद संगमरमर से पुणनिर्माण करवाया.

आगरा का किला कितना पुराना है?

आगरा का किला 1000 साल से भी पुराना है.

आगरा का किला क्यों फेमस है?

आगरा का किला लाल बलुआ पत्थर और सफेद संगमरमर का बना होने के कारण और ताजमहल के नजदीक होने के कारण बहुत फेमस है.

आगरा का किला प्रेरकों के लिए कितने बजे खुलता और बंद होता है?

आगरा का किला सुबह 6:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक खुलता है.

क्या आगरा का किला शुक्रवार को बंद रहता है?

जी हाँ, पर्यटको के लिए आगरा का किला शुक्रवार को बंद रहता है.

क्या आगरा का किला और लाल किला एक ही है?

नही, हालांकि आगरा का किला और लाल किला एक दुसरे से मिलते-जुलते जरुर है पर एक नही है.

सबसे महत्वपूर्ण बाते (Most important topic) :-

दोस्तों की ऐतिहासिक इमारतों महलों और पर्यटक स्थलों पर यात्रा अवधि टिकट के पैसे जैसे छोटी चीजें बदलती रहती है.

यदि अगर आप को इनके बारे में पता है तो आप कमेंट में जरूर लिखें हम आपके द्वारा दी गई जानकारी जल्द ही अपडेट कर देंगे और यदि इस पोस्ट में हमसे कोई गलती हो गई है तो वह जरूर बताएं.

धन्यवाद

Leave a Comment