शानदार लालगढ़ पैलेस का इतिहास और घुमने की पूरी जानकारी

लालगढ़ पैलेस विश्व के सबसे खुबसूरत और प्रसिद पर्यटक स्थलो में से एक माना जाता है जो की बीकनेर में स्थित है लालगढ़ पैलेस की सुंदरता को देखते हुए अब इसे एक होटल के रूप में तब्दील कर दिया गया है इस पैलेस की सुंदरता इतनी अद्भुद है कि यह पर्यटको को अपनी ओर आकर्षित करता है इसे इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (INTACH) से भी सम्मानित किया गया है

लालगढ़ पैलेस का निर्माण 20 वीं शताब्दी में महाराजा गंगा सिंह के द्वारा अपने पिताजी महाराजा लाल सिंह की स्मृति में बनवाया गया था इस पैलेस का नाम भी महाराजा लाल सिंह के नाम पर ही रखा गया है

इस पैलेस का निर्माण लाल रंग के बलुआ पत्थरों से किया गया है इस की दीवारों पर अद्भुत कारीगिरी की गई है लालगढ़ पैलेस भारतीय, मुगल और यूरोपीय वास्तुकला का एक अद्भुद मिश्रण है

लालगढ़ पैलेस के अंदर कई पुस्तकालय और एक लक्ष्मी निवास हेरिटेज होटल भी मौजूद है जो की बेहत ही सुन्दर है और आकर्षण का मुख्य केंद्र है

Lalgarh palace
Contents hide

लालगढ़ पैलेस का इतिहास (History of Lalgarh Palace):-

लालगढ़ पैलेस राजस्थान में बीकानेर में स्थित एक ऐतिहासिक महल है इस महल का निर्माण बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह ने 20 वी शताब्दी में सन 1902 से लेकर 1926 के बीच करवाया तथा इस महल को पूरा होने में पुरे 8 साल लगे

लालगढ़ पैलेस बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह ने एक शानदार निवास के रूप में बनवाया इस लालगढ़ महल पर राजा गंगा सिंह ने सन 1941 ईसवी तक शासन किया

और उन्होंने अपनी प्रजा के लिए कई बेहतरीन बदलाव भी किए कई इतिहासकारों का यह भी कहना है कि लालगढ़ महल का निर्माण जूनागढ़ किले के तर्ज में किया गया था

 लालगढ़ पैलेस की सुंदरता को देखते हुए सन 1974 में इसे एक लग्जरी हेरिटेज होटल के रूप में प्रेरकों के लिए बदल दिया गया

Lalgarh Palace and Museum

जलालगढ़ किले का इतिहास-

लालगढ़ पैलेस की वास्तुकला (Architecture of Lalgarh Palace):-

Lalgarh Palace

लालगढ़ पैलेस भारतीय, मुगल और यूरोपीय वास्तुकला का एक अद्भुत मिश्रण है तथा यह राजपूत वास्तुकला का एक आदर्श उदाहरण भी है इतना ही नही लालगढ़ पैलेस एक बेहतरीन हिंदू गोथिक और इंडो सर सैनिक वास्तुकला का एक अद्भुत उदाहरण भी प्रदर्शित करता है

इस कारण इस की अद्भुद सुन्दरता को देखते हुआ इस लालगढ़ पैलेस को भारत सरकार द्वारा संरक्षित स्मारक घोषित किया गया है। और अब इसे इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (INTACH) से भी सम्मानित किया गया है इस लालगढ़ पैलेस को लालगढ़ किले के नाम से भी जाना जाता है।

लालगढ़ पैलेस एक अंग्रेजी वास्तुकार सर सैमुअल स्विंटन जैकब द्वारा डिजाइन किया गया था, जिन्होंने 1881 से 1896 तक भारत सरकार के सहायक वास्तुकार के रूप में कार्य किया था।

यह महल चंबल नदी के किनारे एक ऊंचे चबूतरे पर बनाया गया है लालगढ़ पैलेस का निर्माण बलुआ पत्थर, संगमरमर, चूना पत्थर और ग्रेनाइट पत्थरों से किया गया था जिसमें तीन मंजिल हैं, जिनमें से दो का उपयोग रहने के लिए और एक सार्वजनिक कार्यों के लिए किया जाता है। तथा चारों तरफ एक खुला प्रांगण है

लालगढ़ पैलेस में ग्रांड हॉलवे, शानदार हॉल , रॉयल लाउंज और ड्रॉइंग रूम, के साथ -साथ गंगा निवास के अंदर एक बेहतरीन संग्रहालय भी बनाया गया है जिसमे सोने, चांदी, तांबे, और चर्मपत्र की पट्टियों पर संस्कृत भाषा में लिखा हुआ है

लालगढ़ पैलेस में और भी संस्कृति और सभ्यता से संबंधित वस्तुओं को संभाल कर सुसज्जित किया गया है जिसमे हड़प्पा सभ्यता की संस्कृति, कुषाण वंश और गुप्त काल से संबंधित कलाकृतियां भी शामिल है

तथा लालगढ़ पैलेस की तीसरी शाखा को करणी निवास के नाम से जाना जाता है जिसमें एक इनडोर स्विमिंग पूल और दरबार हॉल मौजूद है इस दरबार होल में  एक बार में 200 से अधिक लोगों को समायोजित करने की क्षमता है।

Lalgarh Palace Heritage Hotel

लालगढ़ पैलेस का हेरिटेज होटल (Heritage Hotel of Lalgarh Palace) :-

लालगढ़ पैलेस को महाराजा गंगा जी ट्रस्ट के तहत इसे 2 हेरिटेज होटलों मैं तब्दील कर दिया गया है जिनमें लक्ष्मी निवास हेरिटेज होटल और लालगढ़ पैलेस हेरिटेज होटल शामिल है

लालगढ़ पैलेस हेरिटेज होटल (Lalgarh Palace Heritage Hotel in Hindi)-

लालगढ़ हेरिटेज होटल कोई आम होटल नही है आप को बता दे की एतिहासिक लालगढ़ पैलेस की सुन्दरता को देखते हुए ही लालगढ़ पैलेस को ही लालगढ़ पैलेस हेरिटेज होटल में परिवर्तित कर दिया गया है जी की राजस्थान के बीकानेर जिले में स्थित है

जिसमें 59 शानदार कमरे बने हुए हैं जिन्हें बेहतरीन कारीगरी से सजाया हुआ है साथ ही यहां पर्यटकों के लिए वाई-फाई की सुविधा और डॉक्टर ऑन कॉल, रूम सर्विस, बिजनेस सेंटर, मिनी बार, कॉन्फ्रेंस रूम और बिलियर्ड्स रूम जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई है

साथ ही थके हुए प्रेरकों के लिए मसाज पार्लर और मनोरंजन के लिए बेहतरीन पूल और बाहर के हिस्से में हरे भरे बगीचे भी बनाए गए हैं जिनमें बेहतरीन सजावटी पेड़ पौधे लगाए गए हैं

लक्ष्मी निवास हेरिटेज होटल (Lakshmi Nivas Heritage Hotel in Hindi)-

लक्ष्मी निवास हेरिटेज होटल में विशाल बेहतरीन कमरे बने हुए हैं जिनमें राजा महाराजाओं के इतिहास की झलक देखने को मिलती है और उन कमरों में रहने पर शाही अनुभव होता है

तथा मेहमानों के लिए इतिहास की झलक प्रदर्शित करने के लिए पुरानी तस्वीरों का भी उपयोग किया गया है और प्रेरकों के लिए आधुनिक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मनोरंजन की सभी चीजों का प्रबंध किया गया है

लक्ष्मी निवास हेरिटेज होटल लालगढ़ पैलेस के प्रमुख विंग की भांति कार्य करता है तथा यहाँ प्रेरकों के मनोरंजन के लिए पारंपरिक नृत्य, संगीत और साथ ही पारंपरिक कलाबाजिया भी आयोजित की जाती है

यह भी पड़े :-

खिमसर फोर्ट हेरिटेज होटल

नीमराना फोर्ट हेरिटेज होटल

लालगढ़ पैलेस की यात्रा के लिए टिप्स (Tips For Visiting of Lalgarh Palace in Hindi) :-

  • यदि आप लालगढ़ पैलेस घूमने जाने का विचार बना रहे हैं तो आपको बता दें की लालगढ़ पैलेस के कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर फोटोग्राफी की अनुमति नहीं दी जाती तो कृपया वहां कैमरे का प्रयोग ना करें
  • यात्रा के दौरान पर्याप्त मात्रा में पानी पिये और पानी की बोतल अपने साथ रखें
  • यदि आप लालगढ़ पैलेस की यात्रा गर्मियों के दौरान करना चाह रहे हैं तो धूप से बचने के लिए सनस्क्रीन और टोपी अपने साथ अवश्य ले ले
  • यदि आप लालगढ़ पैलेस रुकने का प्लान बना रहे हैं तो लालगढ़ पैलेस में एडवांस रूम बुक अवश्य करा लें

लालगढ़ पैलेस के आसपास पर्यटक स्थल (Tourist place around of Lalgarh Palace):-

अगर आप लालगढ़ पैलेस घुमने का प्लान बना रहे है तो आप को बता दे की राजस्थान के बीकानेर जिले में लालगढ़ पैलेस के अलावा भी कई प्रसिद पर्यटक स्थल है जो लालगढ़ पैलेस के नजदीक ही स्थित है जहाँ आप को बीकानेर की यात्रा के दोरान अवश्य जाना चाहिए

  • गजनेर झील
  • लक्ष्मीनाथ मंदिर
  • कोलायत मंदिर
  • कोयलात झील
  • करणी माता मंदिर
  • गजनेर पैलेस बीकानेर
  • जूनागढ़ का किला
  • गंगा सिंह संग्रहालय
  • शिव बाड़ी मंदिर
  • रामपुरिया हवेली
  • सादुल सिंह संग्रहालय
  • गजनेर वन्य जीव अभ्यारण
  • भांडासर जैन मंदिर
  • ऊंट अनुसंधान केंद्र
  • देवी कुंड सागर

बीकानेर का प्रसिद्ध भोजन (Famous Food of Bikaner in Hindi) :-

लालगढ़ पैलेस राजस्थान के ऐतिहासिक और सबसे प्रसिद्ध जगहों में से एक माना जाता है जहां लालगढ़ पैलेस को देखने हजारों संख्या से भी अधिक पर्यटक आते हैं तथा यहां के स्वादिष्ट भोजन का स्वाद लेते हैं

यदि आप भी यहां के स्वादिष्ट भोजन का स्वाद लेना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि वैसे तो यहां के सभी भोजन स्वादिष्ट है जेसे दाल -बाटी -चूरमा, दूध -जलेबी, खट्टा -पकौड़ी और स्नेह के समय कचोरी और समोसा का स्वाद ले सकते है

लेकिन बीकानेर की नमकीन पापड़ और बीकानेरी भुजिया सबसे पसंदीदा फूड और प्रसिद्ध है जो की बेहद ही स्वादिष्ट और खास तरीके से बनाई जाती है

लालगढ़ पैलेस में घुमने का सही समय,खुलने का समय और प्रवेश शुल्क :-

घुमने का सही समय

अगर आप लालगढ़ पैलेस घूमने जाने का विचार बना रहे हैं तो हम आपको बता दें कि वैसे तो साल में आप कभी भी जा सकते हैं लेकिन अप्रैल से जून तक के महीने में ना जाए क्योंकि इन महीनों में राजस्थान में गर्मी बहुत पड़ती है और तापमान डिग्री तक हो जाता है  इसलिए आप सितम्बर से लेकर मार्च तक के महीनों में वहां घूमने जा सकते हैं इस समय मौसम ठंडा रहता है जिसे लालगढ़ पैलेस का द्रश्य ओर भी खुबसूरत लगता है

खुलने का समय :-

लालगढ़ पैलेस सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम को 5:00 बजे तक खुला रहता है। परन्तु रविवार (Sunday) को लालगढ़ पैलेस बंद रहता है

प्रवेश शुल्क :-

घुमने के लिए    20 ₹
लालगढ़ हेरिटेज होटल में रुकने के किले    7000-16000 ₹ (24 घंटे)
लक्ष्मी निवास हेरिटेज होटल में रुकने के किले    8000-35000 ₹ (24 घंटे)
Lalgarh Palace in Bikaner

लालगढ़ पैलेस तक केसे पहुंचे (How to reach Lalgarh Palace) :-

ट्रेन से लालगढ़ पैलेस तक केसे पहुंचे :-

अगर आप ट्रेन से जाने की सोच रहे हैं तो आप को बता दे की लालगढ़ पैलेस के सबसे नजदीक बीकानेर रेलवे स्टेशन है जो लालगढ़ पैलेस से केवल 5 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है रेलवे स्टेशन से आप बस या टेक्सी ले सकते है और पैलेस तक पहुच सकते है।

फ्लाइट से लालगढ़ पैलेस तक केसे पहुंचे :-

अगर आप हवाई जहाज से जाना चाहते हैं तो जोधपुर हवाई अड्डा लालगढ़ पैलेस के सबसे नजदीक है जो की बीकानेर से केवल 251 किमी दुरी पर  स्थित है हवाई अड्डे से आप बस या टेक्सी की मदद से पैलेस तक पहुंच सकते है।

सड़क मार्ग से लालगढ़ पैलेस तक केसे पहुंचे :-

अगर आप सड़क मार्ग के रास्ते से जाना चाहते हैं तो आप खुद के साधन से भी जा सकते हैं यह लालगढ़ पैलेस सड़क मार्ग के द्वारा सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है और सभी शहरों में चलने वाली सार्वजनिक बसे भी आपको लालगढ़ पैलेस तक पहुंचा सकती हैं।

लालगढ़ पैलेस तक पहुंचने का मेप :-

सवाल जवाब (Question Answer) :-

  • लालगढ़ पैलेस कहां स्थित है?

राजस्थान के बीकानेर जिले में स्थित है

  • लालगढ़ पैलेस का निर्माण किसने किया?

महाराजा गंगा सिंह ने

  • लालगढ़ पैलेस की स्थापना कब हुई?

लालगढ़ पैलेस की स्थापना 20 वी शताब्दी में हुई

  • लालगढ़ पैलेस क्यों फेमस है?

लालगढ़ पैलेस अपनी अनुटी वास्तुशिल्प जो की ऐतिहासिक और आधुनिक वास्तु शैली के मिश्रण के करण बेहत फेमस है

  • लालगढ़ पैलेस प्रेरकों के लिए कितने बजे खुलता और बंद होता है?

लालगढ़ पैलेस सुबह 10:00 बजे से शाम को 5:00 बजे तक खुल रहता है

सबसे महत्वपूर्ण बाते (Most important topic) :-

दोस्तों की ऐतिहासिक इमारतों महलों और पर्यटक स्थलों पर यात्रा अवधि टिकट के पैसे जैसे छोटी चीजें बदलती रहती है।

यदि अगर आप को इनके बारे में पता है तो आप कमेंट में जरूर लिखें हम आपके द्वारा दी गई जानकारी जल्द ही अपडेट कर देंगे और यदि इस पोस्ट में हमसे कोई गलती हो गई है तो वह जरूर बताएं।

धन्यवाद

Leave a Comment