महाराष्ट्र के लोकप्रिय ‘शिवनेरी किले’ का इतिहास और किले में घूमने की जानकारी

Shivneri Fort
Shivneri Fort

नमस्कार आपका हमारे Knowledge with ruchi.com blog मैं स्वागत है भारत अपने इतिहास और भूगोल के लिए दुनिया में प्रसिद्ध है भारत में बहुत से किले और महल बने हुए हैं जो कि अपने इतिहास के लिए जाने जाते हैं साथ ही कई प्रसिद्ध ऐतिहासिक धरोहरे भी मौजूद है जिन्हें यूनेस्को और नेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया है।

आज हम ऐसे ही एक किले के बारे में जानेंगे जिसका नाम है “ शिवनेरी किला

यदि आप ऐतिहासिक धरोहरों को देखने या उनके बारे में जानने के शौकीन है तो आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़ें।

Contents hide

शिवनेरी किले का इतिहास (Shivneri Fort History in Hindi):-

Shivneri Fort History in Hindi
Shivneri Fort

सर्वप्रथम महाराष्ट्र के पुणे जिले पर राष्ट्रकूटों और चालुक्य शासन किया करते थे उसी समय शिवनेरी किले का निर्माण 17 वी शताब्दी में लगभग 1170 से 1308 के मध्य में यादवों के द्वारा करवाया गया था उसके पश्चात मालिकों ने 1443 ईस्वी में यादवों को हराकर किले पर कब्जा कर लिया

कुछ समय बाद में जब दिल्ली सल्तनत कमजोर पड़ने लगी तो उन्होंने शिवनेरी किले को बहमनी सल्तनत को सौंप दिया और उसके बाद अहमदनगर के सुल्तान को 16 वीं शताब्दी में सौंप दिया गया

अहमदनगर के सुल्तान ने 1595 में छत्रपति शिवाजी भोसले के दादा मालोजी भोसले को किला भेंट किया था। और छत्रपति शिवाजी महाराज भोसले का जन्म 19 फरवरी, 1630 को शिवनेरी किले में हुआ था।

और इसी किले में महाराज छत्रपति शिवाजी का बचपन बीता था कुछ समय पश्चात अंग्रेजी पर्यटको के द्वारा सन 1673 ईस्वी में इस किले का दौरा किया और किले को अपने अधिकार में ले लिया और शिवनेरी किला तीसरे युद्ध के बाद 1820 ईस्वी में ब्रिटिश शासन के अधिकार में आ गया

शिवनेरी किले की वास्तुकला (Architecture of Shivneri Fort):-

Shivneri Fort
Shivneri Fort

शिवनेरी किला भारत में महाराष्ट्र के पुणे जिले में नानेघाट पहाड़ी पर स्थित है यह किला महाराष्ट्र के प्रसिद्ध किलो में से एक माना जाता है जो की त्रिकोणीय आकृति में बना हुआ है यह किला लगभग 3500 फीट ऊंचा बना हुआ है और

मुख्य प्रवेश द्वार पहाड़ी की दक्षिणा पश्चिम की ओर बना हुआ है मुख्य द्वार के अलावा भी किले के चारों तरफ प्रवेश द्वार मौजूद है जिसे चेन गेट के नाम से जाना जाता है और शिवनेरी किला मिट्टी की मजबूत दीवारों से घिरा हुआ है जो किले को सुरक्षित रखती है

किले की सुरक्षा के लिए कई दरवाजे भी बनाए गए हैं जिनमें से मुख्य दरवाजे को मन दरवाजे के नाम से जाना जाता है किले के अंदर युवा छत्रपति शिवाजी की मूर्ति और उनकी माता जीजीबाई की मूर्ति भी बनी हुई है जो कि इस बात को प्रमाणित करती है

Shivneri Fort
Shivneri Fort

कि यह शिवाजी का जन्म स्थान है शिवनेरी किले के मध्य भाग में एक स्वच्छ पानी का तालाब भी बना हुआ है जिसे बादामी तालाब के नाम से जाना जाता है इस तालाब के दक्षिण भाग में ही शिवाजी और उनकी मां की मूर्ति बनी हुई है

किले से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर एक लेन्यांद्री नामक गुफा स्थित है जो महाराष्ट्र के सभी प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है और इस गुफा को संरक्षित स्मारक के रूप में भी घोषित किया जा चुका है

इस शिवनेरी किले में इमारते मकबरा प्रार्थना कक्ष और एक मस्जिद भी मौजूद हैकिले के अंतिम भाग में एक ओवर हैंगिंग भी है जिस जगह किले का निष्पादन हुआ था

इतना ही नही इस शिवनेरी किले में दो झरने भी मौजूद है जिन्हें गंगा और यमुना के नाम से जाना जाता है इसका यह रहस्य है कि यह पूरे साल पानी से भरा रहता है यह झरने शिवनेरी किले की सुंदरता पर चार चांद लगाते हैं और पर्यटको के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं

शिवनेरी किले में लोकप्रिय पर्यटक स्थल (Tourist place Inside of Shivneri Fort):-

देवी शिवाई का मंदिर –

शिवनेरी किले की यात्रा के दौरान, पर्यटक शिपाई नामक पांचवें द्वार से गुजरने के बाद मुख्य सड़क से बाएं मुड़कर देवी शिवई के मंदिर तक पहुंच सकते हैं। इस मंदिर के पीछे चट्टान में बनी 6-7 खूबसूरत गुफाएं हैं। मंदिर में देवी शिवई की एक सुंदर मूर्ति है।

अंबरखाना –

Shivneri Fort
Shivneri Fort

पिछले दरवाजे से शिवनेरी किले में प्रवेश करने के बाद अंबरखाना देखा जा सकता है। जो काफी क्षतिग्रस्त हो चुका है और पहले इसका इस्तेमाल खाद्यान्न भंडारण के लिए किया जाता था। किला देखने आने वाले पर्यटक अंबरखाने को भी देखना काफी पसंद करते हैं।

शिवकुंज –

शिवकुंज शिवनेरी किले में स्थित एक सुंदर शिवाजी महाराज की स्मारक के रूप में है। महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री श्री यशवंतराव चव्हाण ने इस भव्य संरचना की नीव रखी और इसका उद्घाटन भी किया।

पानी का कुण्ड –

शिवनेरी किले के मध्य भाग में एक स्वच्छ पानी का तालाब भी बना हुआ है जिसे बादामी तालाब के नाम से जाना जाता है

और शिवनेरी किले में दो झरने भी मौजूद है जिन्हें गंगा और यमुना के नाम से जाना जाता है इसका यह रहस्य है कि यह पूरे साल पानी से भरा रहता है पर्यटको के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं

जुन्नार की गुफाएं –

यह जुन्नार की गुफा शिवनेरी किले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक है जो महाराष्ट्र राज्य के औरंगाबाद जिले में स्थित है यह प्राचीन गुफाओं में से एक है और ऐसा माना जाता है कि यह गुफा दूसरी और तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व के बीच की निर्मित गुफा है इस गुफा को तीन भाग मनमोदी हिल समूह. गणेश लीना समूह और तुलिजा लेना समूह में बांटा गया है

शिवनेरी किले के आसपास पर्यटक स्थल (Tourist place around of Shivneri Fort):-

Shivneri Fort
Shivneri Fort

अगर आप शिवनेरी किला घूमने का प्लान बना रहे है तो आप को बता दे की महाराष्ट्र के पुणे शहर में शिवनेरी किले के अलावा भी कई प्रसिद लोकप्रिय पर्यटक स्थल है जो किले के नजदीक ही स्थित है जो बेहत ही प्रसिद भी माने जाते है जहाँ आप को पुणे की यात्रा के दोरान अवश्य जाना चाहिए।

  • राजीव गांधी जुलोजिकल पार्क
  • शनिवार वाडा पुणे
  • राजगढ़ किला
  • विसापुर किला
  • भुलेश्वर मंदिर
  • दर्शन संग्रहालय
  • कटराज जैन मंदिर
  • पुणे-ओकायामा फ्रेंडशिप गार्डन
  • द एम्प्रेस गार्डन
  • तोरणा किला
  • सरसबाग गणपति मंदिर
  • भोर व्यू पॉइंट
  • तानाजिसागर डैम
  • आगा खान पैलेस
  • रंजनगांव गणपति मंदिर
  • पश्चिमी घाट
  • पार्वती हिल पुणे
  • राजा दिनकर केलकर संग्रहालय पुणे

Read More-

जयपुर के “जंतर मंतर” का रहस्य-

मंजराबाद किले का इतिहास

चंद्रगिरी किले का इतिहास

शिवनेरी किले में घूमने का सही समय, खुलने का समय और प्रवेश शुल्क :-

Shivneri Fort
Shivneri Fort

घूमने का सही समय 

अगर आप शिवनेरी किले में घूमने जाने का विचार बना रहे हैं तो हम आपको बता दें कि वैसे तो साल में आप कभी भी जा सकते हैं लेकिन आप सितम्बर से लेकर मार्च तक के महीनों में वहां घूमने जा सकते हैं इस समय मौसम ठंडा रहता है और शिवनेरी फोर्ट बेहत खुबसूरत लगता है। और इस समय आप शिवनेरी किले के अलावा भी पुणे के ओर भी प्रसिद स्थल घूम सकते है इस समय मौसम ठंडा रहता है और शिवनेरी किला बेहत खुबसूरत लगता है।

खुलने का समय :-

शिवनेरी किला 24 घंटे खुला रहता है आप यहां कभी भी भ्रमण कर सकते हैं

प्रवेश शुल्क :-

शिवनेरी किले में घूमने के लिए कोई भी प्रवेश शुल्क नही देना पड़ता, आप बिना प्रवेश शुल्क दिए आराम से घूम सकते है।

शिवनेरी किले तक केसे पहुंचे (How to reach Shivneri Fort) :-

ट्रेन से शिवनेरी किले तक केसे पहुंचे :-

अगर आप ट्रेन से जाने की सोच रहे हैं तो आप को बता दे की शिवनेरी किले के सबसे नजदीक पुणे रेलवे स्टेशन है जो केवल किले से 94 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है भारत के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशन से भी जुड़ा हुआ है रलवे स्टेशन से आप बस या टेक्सी ले सकते है और किले तक पहुच सकते है।

फ्लाइट से शिवनेरी किले तक केसे पहुंचे :-

अगर आप हवाई जहाज से जाना चाहते हैं तो बता दे की पुणे हवाई अड्डा और छत्रपति शिवाजी हवाई अड्डा, शिवनेरी किले के सबसे नजदीक है जो भारत के सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है हवाई अड्डे से आप बस या टेक्सी की मदद से किले तक पहुंच सकते है।

सड़क मार्ग से शिवनेरी किले तक केसे पहुंचे :-

अगर आप सड़क मार्ग के रास्ते से जाना चाहते हैं तो आप खुद के साधन से भी जा सकते हैं यह महाराष्ट्र का पुणे शहर सड़क मार्ग के द्वारा सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है और सभी शहरों में चलने वाली सार्वजनिक बसे भी आपको पुणे शहर या शिवनेरी किले तक पहुंचा सकती हैं।

शिवनेरी किले तक पहुंचने का मेप :-

सवाल जवाब (Question Answer) :-

शिवनेरी किले कहां स्थित है?

भारत के महाराष्ट्र राज्य के पुणे जिले में नानेघाट पहाड़ी पर स्थित है।

शिवनेरी किले की स्थापना कब हुई?

17 वी शताब्दी में।

शिवनेरी किले का निर्माण किसने किया?

यादवों के राजवंशो ने।

शिवनेरी किला प्रेरकों के लिए कितने बजे खुलता और बंद होता है?

किला 24 घंटे खुला रहता है आप यहां कभी भी भ्रमण कर सकते हैं।

शिवनेरी किला क्यों फेमस है?

यह किला अपनी वास्तुकला, शिवाजी के जन्म स्थान और किले के अंदर पानी का तालाब और गंगा, यमुना झरने होने के कारण काफी फेमस है

सबसे महत्वपूर्ण बाते (Most important topic) :-

दोस्तों की ऐतिहासिक इमारतों महलों और पर्यटक स्थलों पर यात्रा अवधि टिकट के पैसे जैसे छोटी चीजें बदलती रहती है।

यदि अगर आप को इनके बारे में पता है तो आप कमेंट में जरूर लिखें हम आपके द्वारा दी गई जानकारी जल्द ही अपडेट कर देंगे और यदि इस पोस्ट में हमसे कोई गलती हो गई है तो वह जरूर बताएं।

धन्यवाद

Leave a Comment